Royal Enfield Classic 350 Bike Price : बुलेट का बेटा कही जाने वाली Royal Enfield Classic 350 यूँ तो इंडिया में बनी है, लेकिन आजकल इसके चर्चे दुनिया भर में हो रहे हैं। दुनिया भर में ये बाईक बहुत ज्यादा मात्रा में बिक रही है। आज इस आर्टिकल में हम आपको Royal Enfield Classic 350 Bike के Price के बारे में तो बताएंगे ही। साथ में ये भी बताएगे की कैसे इस बाईक ने हमारे देश में Honda और Harley Davidson की रातों की नींद उड़ा रखी है।
Royal Enfield Classic 350 Bike Engine
जैसे हमारी रगों में खून दौड़ता है, वैसे ही Royal Enfield Classic 350 Bike की रगों में 349 सीसी का इंजन दौड़ता है। एक ऐसा इंजन है जो बादलों के गरज़ने और शेर के दहाड़ने से कम नहीं है। ये एक सिंगल-सिलेंडर इंजन है। ये 20 हॉर्सपावर की ताकत देता है। और 27 एनएम का टॉर्क बनाता है। लेकिन इस इंजन को इतने जोर से भी मत रेव कीजियेगा की आस पास के लोग आपकी बाईक की आवाज़ सुन के ही डर जाएं।
Royal Enfield Classic 350 Bike Design
Royal Enfield Classic 350 Bike की डिज़ाइन की बात करें तो ये एक रॉयल खानदान की तरह चलती फिरती विरासत है। सदियों से रॉयल एनफील्ड एक डिज़ाइन पैटर्न को फॉलो कर रही है, और ये बाईक भी उसी डिज़ाइन पैटर्न के साथ आती है। इसका लुक रेट्रो है। इसमें बाहर से क्रोम फिनिशिंग है। आप इस बाइक में बैठ के जायेंगे तो ऐसा लगेगा की कोई विधायक का रिस्तेदार बाईक में बैठ के जा रहा है।
Royal Enfield Classic 350 Bike Mileage
Royal Enfield Classic 350 Bike की बढ़ती लोकप्रियता का श्रेय इसकी किफायती माइलेज को भी दिया जा सकता है। ये बाइक आपको लगभग 30-35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। अगर आपको बीवी के साथ घूमने का शौक है और ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने हैं तो ये बाइक आपके लिए ही बनी है।
Royal Enfield Classic 350 Bike Features
Royal Enfield Classic 350 Bike भले ही रेट्रो लुक वाली बाइक है, लेकिन फीचर्स के मामले में ये आज के ज़माने की ही है। इसमें आपको ट्विन ट्यूब शॉक अब्सॉर्बर्स, 300 mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक, सिंगल चैनल ABS, 13 लीटर का फ्यूल टैंक, और 31 mm के टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन मिलते हैं।
Honda CB350 और Harley Davidson X440 से मुकाबला
वैसे तो बाजार में बहुत सारी बाईक इसी प्राइस सेगमेंट में आती है जिसमे Royal Enfield Classic 350 Bike भी आती है। लेकिन दो ऐसी बाईक जो इसको कड़ी टक्कर देती हैं वो हैं Honda CB350 और Harley Davidson X440. लेकिन होंडा वाली बाईक थोड़ी महंगी है और हार्ले थोड़ी कम पावरफुल है। इसी की वजह से भारतीय जनता Royal Enfield Classic 350 की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं।
Royal Enfield Classic 350 Bike Price
Royal Enfield Classic 350 Bike की अच्छी बात ये है की ये ऐसी रॉयल बाइक है जिसे कोई भी आम आदमी खरीद सकता है। इसकी कीमत सिर्फ 2,20,136 रुपये है। इसके लिए आपको बैंक से लोन लेने की कोई जरुरत नहीं है। और इसे आप EMI में भी खरीद सकते हैं।