Royal Enfield Bobber 350 Price Details: दोस्तों बाजार में तो बहुत सारी बाइक और स्कूटर हर समय लांच होते रहते हैं। लेकिन कुछ ऐसी बाइक होती है जो पूरे देश का दिल जीत लेती है। उनमे से ही एक बाइक है Royal Enfield Bobber 350. ये बाइक इसी साल अक्टूबर में लांच होने वाली है। आइए इस आर्टिकल में हम आपको Royal Enfield Bobber 350 के Price और दूसरे फीचर्स के बारे में बताते हैं।
Royal Enfield Bobber 350 Design
सबसे पहले इस जल्द ही आने वाली बाइक के डिज़ाइन की बात करते हैं। Royal Enfield Bobber 350 एक पुराने ज़माने वाले रेट्रो लुक के साथ आती है। इसमें सिर्फ एक ही सीट है। पूरी बाइक क्रोम फिनिशिंग के साथ आती है। इसका फ्यूल टैंक टियरड्रॉप स्टाइल वाला है।
Royal Enfield Bobber 350 Engine
Royal Enfield Bobber 350 में एक 349CC का एयर-कूल्ड इंजन है। ये 6100 RPM पर दौड़ता है। और 20.2 bhp की ताकत पैदा करता है। ये इंजन 27 Nm का अधिकतम टॉर्क बनाता है। इतने ज्यादा टॉर्क की वजह से ये बाइक चढ़ाई में भी आसानी से चढ़ जाती है। इस ताकतवर इंजन की वजह से ये बाइक की टॉप स्पीड 114 किलोमीटर प्रति घंटे की हो जाती है।
Royal Enfield Bobber 350 Mileage
अब भाईसाहब, ये बात भी माननी पड़ेगी कि माइलेज के मामले में भी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 किसी से पीछे नहीं है। एक बार फुल टैंक करने पे 455 km तक चल सकती है। और 35 kmpl की माइलेज देती है। इतनी माइलेज में ये बाइक एक किफायती ऑप्शन है। आपको बता दें की इसका इंजन टैंक 13 litres का है।
Royal Enfield Bobber 350 Features
यूँ तो ये बाइक दादाजी के ज़माने वाले लुक के साथ आती है, लेकिन इसमें फीचर्स सारे आज के ज़माने वाले हैं। इस बाइक में ये सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं:
41mm के टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन
सिंगल चैनल एबीएस
Analogue स्पीडोमीटर
फ्रंट डिस्क ब्रेक्स
19 -inch के आगे के टायर
18 inch के पीछे के टायर
Royal Enfield Bobber 350 Price Details
अब सबसे आखिरी में हमारे असल मुद्दे पे आते हैं- की आखिर Royal Enfield Bobber 350 की कीमत कितनी है? तो आपको बता दें की इस बाइक की अनुमानित कीमत 2 लाख रूपए से 2.3 लाख रुपये के बीच में है।
Royal Enfield Bobber 350 इस Price के साथ TVS Ronin और Jawa 350 जैसी बाइक को टक्कर देता है। लेकिन ये उन बाइक से बेहतर है क्योंकि ये ज्यादा ताकतवर इंजन और ज्यादा फीचर्स देता है।
Royal Enfield Bobber 350 Launch Date
जैसा की हमने आपको इस आर्टिकल के शुरू में बताया, ये बाइक की इसी साल अक्टूबर 2024 में लांच होने की सम्भावना है। लेकिन ये तारीख आगे पीछे हो सकती है। इस बाइक से जुड़ी हुई जो भी अपडेट आएगी वो हम आपको हमारी वेबसाइट में अपडेट कर देंगे।
Royal Enfield Bobber 350 | Price |