google.com, pub-9555695963188940, DIRECT, f08c47fec0942fa0

कैंसर (Cancer)

कैंसर शरीर में होने वाले एक समान और खतरनाक बीमारी है कैंसर तब होता है जब शरीर में कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने और विभाजित होने लगते हैं हमारा शरीर कार्बन को सिखाओ से बना है स्वस्थ कोशिकाएं शरीर की आवश्यकताओं के अनुसार बढ़ती हैं और विभाजित होती हैं कोशिकाओं की उम्र जैसे-जैसे बढ़ती जाती है यह कोशिकाएं मर भी जाती हैं और उनकी जगह पर नई कोशिकाओं का निर्माण होता है जब किसी व्यक्ति को कैंसर होता है तो कोशिकाएं इस तरह से अपना काम करना बंद कर देती हैं पुरानी और स्थगित और संक्रमित कोशिकाएं करने की बजाय जीवित रह जाती हैं और जरूरत नहीं होने के बावजूद भी नई कोशिकाओं का निर्माण नहीं होता है यही अतिरिक्त कोशिकाएं नियंत्रण योग से विभाजित होती हैं जिससे टयूमर होता है। अधिकतर कैंसर ट्यूमर से ही होता है हालांकि हर ट्यूमर कैंसर नहीं होता है कैंसर शरीर में किसी भी हिस्से में विकसित हो सकता है और यह आसपास के उसको में फैला है जिससे यह शरीर के दूसरे भागों में पहुंचकर नए घातक व मल्टीग्रेड टयूमर्स बनता है जो की आगे चलकर कैंसर का रूप धारण कर लेता है

कैंसर के लक्षण-

सभी कैंसर के लक्षण एक दूसरे से अलग होते हैं ऐसे की इसके संकेत और लक्षणों के बारे में हर किसी को जानकारी होनी चाहिए ताकि समय रहते लक्षणों को पहचान कर उनका इलाज शुरू किया जा सके कैंसर के कुछ सामान्य लक्षण इस प्रकार हैं।

  • अचानक वजन कम होना
  • अत्यधिक थकान होना
  • गांठ बनना
  • तेज दर्द होना
  • शरीर में सूजन और
  • एनीमिया जैसी बीमारी होना या कैंसर का संकेत देता है।

कैंसर का इलाज

डॉक्टर कैंसर के प्रकार स्थान या अवस्था के आधार पर इलाज का विकल्प तय कर सकते हैं आमतौर पर कैंसर के उपचार में मुख्य रूप से सर्जरी क्रोमेथेरेपी रेडिएशन हार्मनी थेरेपी इत्यादि बहुत सारे इलाज किए जाते हैं।

Leave a Comment